मैक्स हेल्थकेयर द्वारा प्रबंधित मुंबई के एक अस्पताल ने अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश की है। मुंबई के डॉ. बालाभाई नानावटी अस्पताल ने कहा कि उसने परिचालन में दक्षता के लिए यह कदम उठाया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वीआरएस की पेशकश उन कर्मचारियों के लिए है जिनका सेवाकाल 10 साल से अधिक हो चुका है और जिनकी आयु 40 साल हो चुकी है। इसमें पात्रता के लिए अधिकतम आयु सीमा 59 साल है। कंपनी ने कहा कि वीआरएस योजना 27 सितंबर, 2021 से 26 अक्टूबर, 2021 तक चालू रहेगी। मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि वीआरएस योजना के क्रियान्वयन से नानावटी मैक्स अस्पताल में मानव श्रम का महत्तम इस्तेमाल सुनिश्चित हो सकेगा और इससे परिचालन में दक्षता आएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।