वोल्वो कार इंडिया ने नयी एसयूवी एक्ससी90 पेश की, कीमत 89.9 लाख रु
By भाषा | Updated: November 11, 2021 12:48 IST2021-11-11T12:48:38+5:302021-11-11T12:48:38+5:30

वोल्वो कार इंडिया ने नयी एसयूवी एक्ससी90 पेश की, कीमत 89.9 लाख रु
नयी दिल्ली, 11 नवंबर वोल्वो कार इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी एसयूवी एक्ससी90 का नया संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 89.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
नयी एक्ससी90 पूरी तरह से नये पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 1,969 सीसी के साथ आती है।
वोल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा कि यह कंपनी की डीजल से पेट्रोल कारों की तरफ बढ़ने की प्रतिबद्धता को पूरा करता है और वैश्विक स्तर पर ब्रांड के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में है।
सात सीटों वाली एसयूवी सहज टच स्क्रीन इंटरफेस जैसी सुविधाओं के साथ आती है।
कंपनी ने कहा कि इसमें 'उन्नत एयर क्लीनर' तकनीक भी है जिसमें केबिन के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को मापने के लिए एक सेंसर लगा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।