वोल्टअप ने बैटरी अदला-बदली केंद्रों के लिये एचपीसीएल के साथ भागीदारी की

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:49 IST2020-12-28T21:49:43+5:302020-12-28T21:49:43+5:30

VoltUp partnered with HPCL for battery swapping centers | वोल्टअप ने बैटरी अदला-बदली केंद्रों के लिये एचपीसीएल के साथ भागीदारी की

वोल्टअप ने बैटरी अदला-बदली केंद्रों के लिये एचपीसीएल के साथ भागीदारी की

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दो-पहिया और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी अदला-बदली सुविधा उपलब्ध करने वाली स्टार्ट-अप वोल्ट अप ने सोमवार को कहा कि उसने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(एचपीसीएल) के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिये बैटरी अदला-बदली केंद्र खोलने को लेकर है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भागीदारी के तहत अगले छह महीनों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिये 50 से अधिक बैटरी अदला-बदली केंद्र खोलने की योजना है। पहले दो केंद्र जयपुर में खोले गये हैं।

इस भागीदारी के बारे में वोल्ट अप के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) सिद्धार्थ काबरा ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में एचपीसीएल पहले से काम कर रही है। कंपनी अपने तत्काल ईंधन के मौजूदा मॉडल के साथ बैटरी अदला-बदली बुनियादी ढांचे के महत्व को समझती है।’’

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से वोल्ट अप के तत्काल बैटरी बदलने की सुविधा वाले व्यापार मॉडल के अनुरूप है।

काबरा ने कहा, ‘‘एचपीसीएल के साथ इस गठजोड़ से सुरक्षित, सतत स्मार्ट शहरी वाहनों को बढ़ावा मिलेगा जबकि स्वच्छ हवा के साथ अगली पीढ़ी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा...।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VoltUp partnered with HPCL for battery swapping centers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे