Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, शेयर लगभग 12 प्रतिशत उछला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2024 18:28 IST2024-04-23T18:28:29+5:302024-04-23T18:28:42+5:30
Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आया तगड़ा उछाल, शेयर लगभग 12 प्रतिशत उछला

file photo
Vodafone Idea Share: वोडाफोन-आइडिया का शेयर मंगलवार को लगभग 12 प्रतिशत चढ़ गया। इससे एक दिन पहले कंपनी ने देश के सबसे बड़े अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी का शेयर बीएसई में 11.64 प्रतिशत उछाल के साथ 14.39 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14.42 प्रतिशत उछलकर 14.75 रुपये तक पहुंच गया था। एनएसई में कंपनी का शेयर 11.24 प्रतिशत चढ़कर 14.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 14.34 प्रतिशत चढ़कर 14.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) भी 7,517.98 करोड़ रुपये उछाल के साथ 72,122.42 करोड़ रुपये हो गया। सोमवार को पेशकश की समाप्ति पर 8,011.29 करोड़ शेयर के लिए आवेदन किए गए, जो निर्गम आकार का 6.99 गुना है।
इससे पहले, कंपनी ने 490 करोड़ शेयर बेचकर एंकर निवेशकों से 5,400 करोड़ रुपये जुटाये थे। इसे मिलाकर कंपनी ने लक्षित 18,000 करोड़ रुपये जुटाए। भारतीय बाजार में यह अभी तक का सबसे बड़ा एफपीओ है। इससे पहले सबसे बड़ा एफपीओ 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का था।