वोडाफोन आइडिया के सीईओ ने उपभोक्ताओं से कहा, कंपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:45 IST2021-08-13T16:45:42+5:302021-08-13T16:45:42+5:30

Vodafone Idea CEO told consumers, the company is committed to providing better services | वोडाफोन आइडिया के सीईओ ने उपभोक्ताओं से कहा, कंपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

वोडाफोन आइडिया के सीईओ ने उपभोक्ताओं से कहा, कंपनी बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली, 13 अगस्त वोडाफोन आइडिया के सीईओ रविंदर टक्कर ने कंपनी के सामने मौजूद अस्तित्व के संकट के बीच उपभोक्ताओं के नाम अपने एक संदेश में कहा कि दूरसंचार कंपनी ''बेहतर सेवाएं और सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव'' देना जारी रखेगी।

उन्होंने कंपनी के 'वीआई' ब्रांडिंग की पहली वर्षगांठ के करीब पहुंचने पर उपयोगकर्ताओं को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वीआई डिजिटल इंडियन और डिजिटल भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी, सेवाएं एवं समाधान पेश करते हुए एक बेहतर कल के वादे के साथ आया है।

टक्कर ने कहा कि कंपनी उपयोगकर्ताओं को आगे रखने के इस वादे को पूरा करना जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, "आगे की ओर देखते हुए, हम आपको बेहतर सेवाएं और सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव देना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।"

हालांकि, टक्कर ने अपने संदेश में वीआईएल के सामने मौजूद समस्याओं का कोई उल्लेख नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vodafone Idea CEO told consumers, the company is committed to providing better services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे