Vipul Organics: अगले 12-18 महीनों में 100 लोगों को नई नौकरी, विपुल ऑर्गेनिक्स ने की घोषणा, कंपनी में कुल कर्मियों की संख्या 450 होगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 17:34 IST2023-06-30T17:33:28+5:302023-06-30T17:34:12+5:30
Vipul Organics: विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह नियुक्ति कंपनी की अगले तीन से पांच साल में पूंजी निवेश और वृद्धि की योजनाओं का हिस्सा है।”

सांकेतिक फोटो
Vipul Organics: विपुल ऑर्गेनिक्स अगले 12-18 महीनों में विभिन्न खंडों में लगभग 100 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। इससे कंपनी में कुल कर्मियों की संख्या 450 हो जाएगी। विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह नियुक्ति कंपनी की अगले तीन से पांच साल में पूंजी निवेश और वृद्धि की योजनाओं का हिस्सा है।”
कंपनी के मुंबई स्थित मुख्यालय, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र और तारापुर, अंबरनाथ और पालघर स्थित तीन इकाइयों में 350 कर्मचारी हैं। विपुल ऑर्गेनिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विपुल पी शाह ने कहा, “हम पहले से ही बड़े पूंजी निवेश की योजना बना चुके हैं।
नए क्षेत्रों में वृद्धि करने के लिए हमें उन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और ज्यादा प्रतिभाओं की जरूरत है।” विपुल ऑर्गेनिक्स पेंट, छपाई वाली स्याही, प्लास्टिक, कपड़ों, कृषि, चमड़ा, साबुन या डिटरजेंट और खाद्य पदार्थों व अन्य को समाधान उपलब्ध कराती है।