विजया डायग्नोस्टिक के आईपीओ को अंतिम दिन 4.54 गुना अधिक अभिदान मिला

By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:12 IST2021-09-03T23:12:47+5:302021-09-03T23:12:47+5:30

Vijaya Diagnostic's IPO got 4.54x oversubscription on the last day | विजया डायग्नोस्टिक के आईपीओ को अंतिम दिन 4.54 गुना अधिक अभिदान मिला

विजया डायग्नोस्टिक के आईपीओ को अंतिम दिन 4.54 गुना अधिक अभिदान मिला

स्वास्थ्य जांच कार्यों से जुड़ी विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 4. 5 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार तीन दिन के लिये खुले आईपीओ के तहत 11,36,44,020 शेयरों के लिये बोलियां आयी जबकि पेशकश 2,50,26,646 शेयरों के लिये की गई थी। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 13.07 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.32 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.09 गुना अधिक अभिदान मिला। कंपनी ने 1,895 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 3,56,88,064 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की थी और शेयर निर्गम मूल्य 522-531 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 566 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटा लिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vijaya Diagnostic's IPO got 4.54x oversubscription on the last day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Vijaya Diagnostic