बढ़ सकती हैं विजय माल्या की और भी मुश्किलें, ब्रिटेन की हाईकोर्ट उठाएगी ये कदम

By भाषा | Updated: December 18, 2018 15:40 IST2018-12-18T13:58:25+5:302018-12-18T15:40:49+5:30

62 वर्षीय विजय माल्या के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया मामला चलाने की उनकी याचिका लंदन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस को स्थानांतरित की गई है।

Vijay Mallya London’s High Court hearing in the first half of 2019 | बढ़ सकती हैं विजय माल्या की और भी मुश्किलें, ब्रिटेन की हाईकोर्ट उठाएगी ये कदम

बढ़ सकती हैं विजय माल्या की और भी मुश्किलें, ब्रिटेन की हाईकोर्ट उठाएगी ये कदम

संकट से घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या की कानूनी अड़चनें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। उनके खिलाफ अगले साल ब्रिटेन की उच्च अदालत में दिवाला प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

यह मामला भारतीय बैंकों के एक समूह ने दायर किया है। ये बैंक माल्या से करीब 1.145 अरब पौंड के अब तक नहीं चुकाए गए ऋण की वसूली चाहते हैं।

ब्रिटेन की एक विधि सेवा कंपनी टीएलटी एलएलपी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया मामला चलाने की उनकी याचिका लंदन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस को स्थानांतरित की गई है। इस मामले पर सुनवाई 2019 की पहली छमाही में हो सकती है।

टीएलएटी में पार्टनर पॉल गेर ने कहा, "हमने बैंकों के हवाले से माल्या के खिलाफ 11 सितंबर 2018 को दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिक दायर की थी। इस याचिका को सुनवाई के लिये लंदन में हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस के पास स्थानांतरित किया गया है। इसपर 2019 की पहली छमाही में सुनवाई होने की संभावना है।" 

उल्लेखनीय है कि इसी विधि कंपनी ने इस साल की शुरूआत में भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 13 बैंकों के समूह की ओर से माल्या के खिलाफ एक मामले में जीत दर्ज की थी।

English summary :
Vijay Mallya’s legal troubles are increasing, as he will face the bankruptcy proceedings in the UK High Court next year, brought by a group of Indian banks, who wants to recover unpaid debt worth 1.145 billion pounds.


Web Title: Vijay Mallya London’s High Court hearing in the first half of 2019

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे