खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति

By भाषा | Updated: August 30, 2021 19:06 IST2021-08-30T19:06:57+5:302021-08-30T19:06:57+5:30

Vice President to launch Khadi India Quiz Competition | खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति

खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मंगलवार को यहां डिजिटल सवाल-जवाब प्रतियोगिता 'अमृत महोत्सव विथ खादी' का शुभारंभ करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वदेशी आंदोलन एवं भारतीय राजनीति में खादी की भूमिका के बारे में प्रश्न शामिल होंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 अगस्त से 14 सितंबर तक 15 दिन चलेगी। इसमें हर दिन खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के सभी डिजिटल मंच पर पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए https://www.kviconline.gov.in/kvicquiz/ लिंक पर जाना होगा। प्रतिभागियों को 100 सेकंड के भीतर सभी पांच सवालों के जवाब देने होंगे। यह हर दिन सुबह 11 बजे शुरू होगा और अगले 12 घंटे यानी रात 11 बजे तक खुला रहेगा। हर दिन कुल 21 विजेताओं की घोषणा की जाएगी। हर दिन कुल मिलाकर 80,000 रुपये मूल्य के खादी इंडिया के ई-कूपन विजेताओं को दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल केवीआईसी के ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vice President to launch Khadi India Quiz Competition

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ministry of Micro