वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 10 जनवरी से, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

By भाषा | Updated: November 22, 2021 16:52 IST2021-11-22T16:52:02+5:302021-11-22T16:52:02+5:30

Vibrant Gujarat summit to be inaugurated by PM from January 10 | वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 10 जनवरी से, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 10 जनवरी से, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

गांधीनगर, 22 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन दिन तक चलने वाले इस शिखर सम्मेलन का विषय 'आत्मनिर्भर गुज₨रात से आत्मनिर्भर भारत’ रखा गया है।

उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सम्मेलन के दौरान वैश्विक व्यापार मेले के अलावा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों पर एक गोलमेज का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में रूस के 15 गवर्नरों के साथ एक बैठक भी होगी।

गुप्ता ने कहा, ‘‘दसवें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vibrant Gujarat summit to be inaugurated by PM from January 10

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे