नवंबर में वनस्पति तेल का आयात छह प्रतिशत बढ़कर 11.73 लाख टन पर

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:05 IST2021-12-13T21:05:14+5:302021-12-13T21:05:14+5:30

Vegetable oil imports up 6 per cent at 11.73 lakh tonnes in November | नवंबर में वनस्पति तेल का आयात छह प्रतिशत बढ़कर 11.73 लाख टन पर

नवंबर में वनस्पति तेल का आयात छह प्रतिशत बढ़कर 11.73 लाख टन पर

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर कच्चे सोयाबीन तेल का आयात अधिक होने की वजह से नवंबर में वनस्पति तेलों का आयात छह प्रतिशत बढ़कर लगभग 11.73 लाख टन हो गया।

वनस्पति तेलों में खाद्य और अखाद्य दोनों ही तेल शामिल होते हैं।

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा, ‘‘नवंबर, 2021 के दौरान वनस्पति तेलों का आयात 11,73,747 टन का हुआ है जो अक्टूबर, 2021 में 10,60,549 टन और नवंबर, 2020 के दौरान 11,02,899 टन रहा था।’’

खाद्य तेलों का आयात पिछले महीने बढ़कर 11,38,323 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,83,329 टन था। अखाद्य तेल का आयात एक साल पहले के समान महीने में 19,570 टन से बढ़कर 34,924 टन हो गया।

खाद्य तेल श्रेणी में, सोयाबीन तेल का आयात नवंबर, 2021 में तेजी से बढ़कर 4,74,160 टन हो गया, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,50,784 टन था।

कच्चे पाम तेल का आयात 5,89,268 टन से गिरकर 4,77,160 टन रह गया, लेकिन रिफाइंड पाम तेल का आयात 10,000 टन से बढ़कर 58,267 टन हो गया।

इंडोनेशिया और मलेशिया पाम तेल के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं, जबकि अर्जेंटीना और ब्राजील भारत को सोयाबीन तेल का निर्यात करते हैं।

एसईए के अनुसार, भारत की खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता 2.2-2.25 करोड़ टन की कुल खपत का लगभग 65 प्रतिशत है। देश मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच की खाई को पाटने के लिए 1.3-1.5 करोड़ टन तेलों का आयात करता है।

महामारी के कारण, पिछले दो विपणन वर्षों (नवंबर से अक्टूबर) के दौरान, आयात लगभग 1.3 करोड़ टन तक कम हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vegetable oil imports up 6 per cent at 11.73 lakh tonnes in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे