Vande Bharat Trains: पीएम मोदी देंगे तोहफा, 26 जून को 5 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, जानें रूट...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 14, 2023 17:47 IST2023-06-14T17:46:21+5:302023-06-14T17:47:12+5:30

Vande Bharat Trains: रेलवे 26 जून से पांच और मार्ग पर पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। ओडिशा में दो जून को तीन ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह पहली शुरुआत है।

Vande Bharat Trains PM narendra Modi Likely To Launch 5 rail On June 26 Mumbai-Goa, Bangalore-Hubli, Patna-Ranchi, Bhopal-Indore Bhopal-Jabalpur | Vande Bharat Trains: पीएम मोदी देंगे तोहफा, 26 जून को 5 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत, जानें रूट...

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत करने की उम्मीद है।

Highlightsकोलमंडल ट्रेन दुर्घटना के कारण रद्द कर दिया गया था।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत करने की उम्मीद है।मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है।

Vande Bharat Trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 5 तोहफा देने जा रहे हैं। रेलवे अधिकारी के अनुसार मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन के साथ चार और नए मार्गों पर 26 जून से चालू होगी। मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन समारोह जो पहले 3 जून को निर्धारित किया गया था, कोलमंडल ट्रेन दुर्घटना के कारण रद्द कर दिया गया था।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिन पांच मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा, उनमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है।

रेल मंत्रालय ने ओडिशा त्रासदी के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन को शुरू किया था। यह पहला मौका है, जब पांच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन एक ही दिन शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी।

ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी। पीएमओ ने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं और प्रौद्योगिकी सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस स्वदेश निर्मित ट्रेन दोनों राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। 

Web Title: Vande Bharat Trains PM narendra Modi Likely To Launch 5 rail On June 26 Mumbai-Goa, Bangalore-Hubli, Patna-Ranchi, Bhopal-Indore Bhopal-Jabalpur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे