Uttar Pradesh Roadways: एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत कमी, उत्तर प्रदेश रोडवेज ने दी खुशखबरी, नयी दरें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2023 21:56 IST2023-12-16T21:55:35+5:302023-12-16T21:56:19+5:30
Uttar Pradesh Roadways: रोडवेज मुख्यालय ने किराए में कमी करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद आगरा से संचालित बसों में भी नयी दरें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गई हैं।

file photo
Highlights प्रयोग के तौर पर किराया कम करने का फैसला लिया गया है। वातानुकूलित (एसी) बसों के किराए में शनिवार से 10 प्रतिशत कमी की गई है।
Uttar Pradesh Roadways:उत्तर प्रदेश रोडवेज के वातानुकूलित (एसी) बसों के किराए में शनिवार से 10 प्रतिशत कमी की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सर्दी के मौसम में सवारियों की एसी बसों में कम आवाजाही को देखते हुए प्रयोग के तौर पर किराया कम करने का फैसला लिया गया है। आगरा में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी. अग्रवाल ने बताया कि रोडवेज मुख्यालय ने किराए में कमी करने का आदेश जारी किया है जिसके बाद आगरा से संचालित बसों में भी नयी दरें शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो गई हैं।