Uttar Pradesh Government DA: 16 लाख कर्मचारियों को लाभ, 2 फीसदी की बढ़ोतरी?, 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 प्रतिशत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 22:19 IST2025-04-09T22:18:50+5:302025-04-09T22:19:35+5:30

Uttar Pradesh Government DA: निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस वृद्धि से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

Uttar Pradesh Government increases Dearness Allowance DA State Government employees 2 per with effect 1st January 2025 from 53 to 55 per CM Yogi Adityanath | Uttar Pradesh Government DA: 16 लाख कर्मचारियों को लाभ, 2 फीसदी की बढ़ोतरी?, 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 प्रतिशत

file photo

Highlightsराज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी डीए में वृद्धि का लाभ मिलेगा।मई 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के भुगतान पर 193 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

Uttar Pradesh Government DA: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का बुधवार को फैसला किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के निर्णय के अनुरूप यह फैसला किया है और राज्य के कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है जो एक जनवरी 2025 से लागू होगा। इस निर्णय से राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस वृद्धि से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रदेश के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा,''राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।'' एक सरकारी बयान के मुताबिक, फैसले के तहत, केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी डीए में वृद्धि का लाभ मिलेगा।

निर्णय से राज्य के कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्य प्रभारी कर्मचारी और यूजीसी स्केल में वेतन पाने वाले कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसके मुताबिक, अप्रैल 2025 के वेतन (मई में भुगतान) के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में सरकार पर मई 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के भुगतान पर 193 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

योगी ने कहा,'' राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53 फीसदी की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ते को दिनांक 01.01.2025 से 55 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आप सभी को हार्दिक बधाई!''

Web Title: Uttar Pradesh Government increases Dearness Allowance DA State Government employees 2 per with effect 1st January 2025 from 53 to 55 per CM Yogi Adityanath

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे