लाइव न्यूज़ :

यूपी में बिजली की मांग 33000 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद?, भीषण गर्मी से लोग परेशान

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 22, 2025 17:33 IST

मंत्री और अधिकारियों का अनुमान है कि गर्मी बढ़ रही है, बिजली की मांग के 33 हजार मेगावाट तक पहुंचेगी. प्रदेश के सभी जिलों में बिजली की आपूर्ति करना एक बड़ी चुनौती होगी.

Open in App
ठळक मुद्देउद्योगों को भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो और शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को बिजली मिले. कटौती किस समय और कितनी की जाएगी, इसका फैसले इसी हफ्ते किए जाएगा.शेड्यूल में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है. मतलब बिजली की आपूर्ति में कटौती की जा सकती है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह राज्य में बिजली की मांग में भी इजाफा होता जा रहा है. बीते मंगलवार को बिजली की मांग 29,873 मेगावाट तक पहुंच गई. बुधवार को राज्य में मौसम के बदलते तेवरों से कई जिलों में बरसात होने के कारण तापमान में गिरावट आई लेकिन बिजली विभाग के अफसरों के चेहरों पर इसकी खुशी नहीं दिखी. पावर कार्पोरेशन के अफसर और सूबे के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तो आने वाले बिजली की बढ़ने वाली मांग को लेकर गुणा-गणित करने में व्यस्त दिखे. मंत्री और अधिकारियों का अनुमान है कि जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, उससे अबकी बिजली की मांग के 33 हजार मेगावाट तक पहुंचेगी. ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में बिजली की आपूर्ति करना एक बड़ी चुनौती होगी.

उद्योगों को भी निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो और शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को बिजली मिले. इसके लिए बिजली आपूर्ति के तय शेड्यूल में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है. मतलब बिजली की आपूर्ति में कटौती की जा सकती है. यह कटौती किस समय और कितनी की जाएगी, इसका फैसले इसी हफ्ते किए जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे लगातार दी जा रही बिजली

यूपी पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार, अभी प्रदेश में कृषि कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. गेहूं आदि की फसल को आग से बचाने के लिए मार्च में दोपहर के वक्त बिजली आपूर्ति न करने का निर्णय किया गया था. इस फैसले के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ सात घंटे और तीन घंटे बिजली कृषि फीडर के माध्यम से आपूर्ति की जा रही थी.

अब ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे लगातार बिजली देने के लिए प्रदेश को आठ हिस्से में बांटते हुए दिन में ही सुबह सात बजे से देर शाम 6.45 बजे के दरमियान बिजली आपूर्ति का शेड्यूल जारी किया गया हैं. इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति की जा रही है. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल के मुताबिक प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी के चलते एसी और ट्यूबवेल के बढ़ते लोड से बिजली की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पहली मई को यूपी में जहां बिजली की अधिकतम मांग 25,837 मेगावाट थी, वहीं 10 मई को यह मांग बढ़कर 27,006 मेगावाट पहुंच गई.

12 मई को मांग 28 हजार मेगावाट पार कर गई और 18 मई तक मांग 29 हजार मेगावाट से भी ज्यादा हो गई है. गर्मी के इस मौसम में पहली बार मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे बिजली की मांग सर्वाधिक 29,873 मेगावाट पहुंच गई, जबकि  सुबह साढ़े सात बजे बिजली की मांग 19,005 मेगावाट थी.

बिजली की बढ़ रही इस मांग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार सूबे में बिजली की मांग 33 हजार मेगावाट तक पहुंच सकती है. पिछले वर्ष जुलाई में बिजली की अधिकतम मांग 30,732 मेगावाट रही थी. फिलहाल राज्य में बढ़ रही बिजली की मांग को लेकर पावर कार्पोरेशन ने यूपी की जरूरत के अनुसार केंद्रीय ग्रिड से बिजली प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से संपर्क किया है.

अधिकारियों को उम्मीद है कि यूपी में बिजली का संकट उत्पन्न नहीं होगा क्योंकि केंद्रीय ग्रिड से उस जरूरत की बिजली उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल भीषण बिजली से लोग परेशान हैं और हर जिले में बिजली की मांग में इजाफा हो रहा है. 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट‘ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर’ अनुराग द्विवेदी के उन्नाव-लखनऊ में ठिकानों समेत 09 जगहों पर छापे, 4 लग्जरी कार जब्त, हवाला के जरिए दुबई में रियल एस्टेट में निवेश

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

क्राइम अलर्टखेत में गई थी 3 साल की बच्ची, 25 वर्षीय कल्लू उठाकर घर ले गया और किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

ज़रा हटकेDCP के सामने दरोगा जी की खुल गई पोल! पिस्टल तक लोड नहीं कर पाए, वीडियो हुआ वायरल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना