उत्तर प्रदेशः कार-बाइक खरीदना महंगा?, पीआरडी जवानों को 395 की जगह 500 रुपये मिलेगा भत्ता

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 8, 2025 22:29 IST2025-04-08T22:28:29+5:302025-04-08T22:29:56+5:30

Uttar Pradesh: कैबिनेट ने हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन देने और अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Uttar Pradesh Buying car or bike expensive PRD jawans will get allowance Rs 500 yogi cabinet ayodhya hospital up cm | उत्तर प्रदेशः कार-बाइक खरीदना महंगा?, पीआरडी जवानों को 395 की जगह 500 रुपये मिलेगा भत्ता

file photo

Highlightsसीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले। नई कार और बाइक खरीद पर वन टाइम टैक्स में होगी बढ़ोतरी।वन टाइम टैक्स में इजाफा करने का फैसला किया गया.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नई कार, नई मोटर साइकिल और स्कूटर की खरीदने में रकम खर्च करनी होगी. योगी सरकार ने मंगलवार को नई कार, नई मोटरसाइकिल और स्कूटर पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में इजाफा कर दिया है. इन वाहनों पर टैक्स बढ़ाए जाने के प्रस्ताव परिवहन विभाग ने तैयार किया था, जिसे कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही कैबिनेट ने प्रांतीय रक्षक दल ( पीआरडी) के जवानों के दैनिक भत्ते में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने पर भी मोहर लगा दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने हाथरस में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जमीन देने और अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

टैक्स में इजाफा करने से 412 करोड़ रुपए की होगी आमदनी

यहां लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी दी. सुरेश खन्ना के अनुसार, कैबिनेट के समक्ष कुल 15 प्रस्‍तावों रखे गए थे, इनमें से 13 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई. जिसके तहत ही राज्य में नई कार, नई मोटरसाइकिल और नई स्कूटर खरीदने पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में इजाफा करने का फैसला किया गया.

अभी राज्य में 10 लाख से कम कीमत वाली नान एसी कार पर सात प्रतिशत टैक्स लगता था, अब आठ प्रतिशत टैक्स लगेगा. इसी प्रकार 10 लाख से कम कीमत एसी वाली कार पर लगने वाले आठ प्रतिशत टैक्स को बढ़कर नौ प्रतिशत किया गया है. जबकि 10 लाख से अधिक कीमत वाली गाड़ियों पर अब 10 प्रतिशत के बजाए 11 प्रतिशत टैक्स लेगेगा.

इसी प्रकार 40 हजार से अधिक कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर आठ प्रतिशत के बजाए अब नौ प्रतिशत टैक्स लगेगा. जबकि 40 हजार से कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर पहले ही तरह ही सात प्रतिशत ही टैक्स लगेगा. सुरेश खन्ना के अनुसार नए वाहनों की खरीद पर वन टाइम टैक्स में इजाफा किए  जाने से प्रदेश सरकार को 412 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.

395 की जगह 500 रुपये मिलेगा भत्ता

कैबिनेट द्वारा पीआरडी के जवानों के भत्ते में किए गए इजाफे को लेकर सुरेश खन्ना ने बताया कि पीआरडी स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अभी पीआरडी जवानों को भत्ता 395 रुपए ड्यूटी भत्ता मिलता था, अब इन्हें ड्यूटी भत्ते के तौर पर 500 रुपये दिए जाएंगे.

सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी जवानों को मिलेगा. इसके साथ ही अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. जल्दी ही अब अयोध्या में एक नया अस्पताल बनेगा.

इसके साथ ही कैबिनेट ने कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की है. जिसके चलते आवास विभाग की हाईटेक टाउनशिप नीति में बदलाव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए नियमावली को भी मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही, शहरों में जमीन के इस्तेमाल के लिए लगने वाले शुल्क को वसूलने के लिए बनाई गई नियमावली पर भी सहमति जताई गई. 

Web Title: Uttar Pradesh Buying car or bike expensive PRD jawans will get allowance Rs 500 yogi cabinet ayodhya hospital up cm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे