अमेरिका की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान

By भाषा | Updated: August 26, 2021 22:36 IST2021-08-26T22:36:28+5:302021-08-26T22:36:28+5:30

US GDP growth expected to be 6.6 percent in April-June quarter | अमेरिका की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान

अमेरिका की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत रही। यह पूर्व के अनुमान से थोड़ा अधिक है। सरकार ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह कहा। इससे पहले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अप्रैल-जून में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। वाणिज्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्ता मांग की अगुवाई में अर्थव्यवस्था महामारी के कारण उत्पन्न मंदी से बाहर आ रही है। हालांकि, कोरोना वायरस की डेल्टा किस्म से नरमी को लेकर चिंता बढ़ रही है।अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत रही थी। हाल के सप्ताह में कई अर्थशास्त्रियों ने इस तिमाही और पूरे साल 2021 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाया है। इसका कारण देश में डेल्टा स्वरूप का फैलना और संक्रमण के मामलों में तेजी है। अमेरिका में संक्रमण के नये मामले बढ़कर 1,50,000 दैनिक पहुंच गये हैं। यह जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है। इससे हवाई यात्रा और होटल एवं रेस्तरां में खाना-पीना जैसी उपभोक्ता गतिविधियां कम हुई हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोल्डमैन सैक्श ने मौजूदा तिमाही जुलाई-सितंबर के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 9 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US GDP growth expected to be 6.6 percent in April-June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP