अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 6.8 प्रतिशत पर

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:45 IST2021-12-10T22:45:13+5:302021-12-10T22:45:13+5:30

US consumer inflation rises to 6.8 percent in November | अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 6.8 प्रतिशत पर

अमेरिका में उपभोक्ता महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 6.8 प्रतिशत पर

वाशिंगटन, 10 दिसंबर (एपी) ऊंची मुद्रास्फीति से जूझ रहे अमेरिका में उपभोक्ताओं के लिए कीमतें नवंबर में 6.8 प्रतिशत तक बढ़ गईं।

अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाद्य उत्पादों, ऊर्जा, आवास एवं अन्य उत्पादों की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं को नवंबर में काफी झटका लगा। नवंबर 2020 की तुलना में उपभोक्ता कीमतें 6.8 प्रतिशत तक बढ़ गईं जबकि अक्टूबर 2021 की तुलना में यह वृद्धि 0.8 प्रतिशत है।

अमेरिका की सालाना मुद्रास्फीति दर वर्ष 1982 के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंची हुई है। इससे आम उपभोक्ताओं, खासकर निम्न आय वाले परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामान काफी महंगे पड़ रहे हैं।

हालांकि कामगारों की किल्लत से गुजर रही नियोक्ता कंपनियों ने वेतन एवं भत्ते बढ़ाए हैं। लेकिन इसकी वजह से उन्हें अपने उत्पादों की कीमतें भी बढ़ानी पड़ी हैं जिससे मुद्रास्फीति बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US consumer inflation rises to 6.8 percent in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे