UP News: एक करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर, दीपावली पर महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा!
By राजेंद्र कुमार | Updated: October 31, 2023 18:12 IST2023-10-31T18:11:08+5:302023-10-31T18:12:07+5:30
UP News gas cylinder: बीते विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने लोक संकल्प पत्र दीपावली और होली में महिलाओं को एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था.

file photo
UP News gas cylinder: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को महिलाओं को दीपावली का तोहफा देने के फैसले पर सहमति जता दी. इसके तहत अब राज्य की एक करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.
बीते विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने लोक संकल्प पत्र दीपावली और होली में महिलाओं को एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, प्रदेश सरकार अभी तक बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा नहीं कर सकी थी.
इस वादे को मंगलवार को पूरा करने की दिशा में फैसला ले लिए गया. अब दीपावली के पहले सूबे की करीब 1.75 करोड़ महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा. यह सिलेंडर देने के लिए गत बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था.
अब बजट की उक्त राशि से उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी के खाते में 660 रुपए योगी सरकार भेजेगी और 300 रुपये केंद्र सरकार से बतौर सब्सिडी महिलाओं को मिलेगा. इस दीपावली के पहले ही उज्ज्वला योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाएं मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पा सकेंगी. होली में भी महिलाओं को इसी बजट से फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.
सूबे में इंडियन आयल कारपोरेशन से 84,54,560, भारत पेट्रोलियम से 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 38,80,054 से महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर मिलता है. कहा जा रहा है कि दीपावली के पहले यूपी में महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराकर इसका पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी प्रचार करते हुए इसे भुनाने का प्रयास किया जाएगा.