UP Budget 2025: बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः?, सीएम योगी ने कहा-गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2025 14:51 IST2025-02-20T14:50:29+5:302025-02-20T14:51:19+5:30
UP Budget 2025 Big Announcement: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

photo-ani
UP Budget 2025 Big Announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बाद में विधान भवन के तिलक हाल में संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने बजट की सराहना की।
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath reaches the Vidhan Sabha ahead of the presentation of the Budget today pic.twitter.com/19VFpafEKk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2025
उन्होंने कहा कि 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की सर्वे भवन्तु सुखिनः की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करते हुए ‘वंचित को वरीयता इस बजट का केंद्रीय भाव है।’
उन्होंने कहा कि 2025 का बहुत महत्व है, जो भारतीय संविधान के कार्यान्वयन और जनवरी, 1950 में उत्तर प्रदेश की स्थापना के अमृत महोत्सव दोनों को चिह्नित करता है। उन्होंने कहा, "शानदार 75 साल की यात्रा के साथ, यह एक महत्वपूर्ण बजट है जो राज्य के भविष्य की रूपरेखा तैयार करता है और अगले 25 वर्षों की योजनाओं का आधार तैयार करता है।’’
योगी ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "इस अवसर पर मैं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नाम पर हमारी डबल इंजन सरकार लखनऊ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना कर रही है।
यह केंद्र संविधान में बताए गए वंचितों को प्राथमिकता देने के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रकाश स्तंभ के रूप में काम करेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि नव स्थापित केंद्र डॉ. आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने और उत्तर प्रदेश में संवैधानिक भावना को लागू करने के लिए एक मंच बनाने का महत्वपूर्ण संस्थान होगा।
आदित्यनाथ ने बताया कि वर्ष 2024-25 के बजट के सापेक्ष 2025-26 के बजट में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बजट के आकार में यह बढ़ोतरी राज्य के सामर्थ्य के अनुरूप है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश कीका सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 12.89 लाख करोड़ रुपये था, जिसके 2024-25 में बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का यह नौवां बजट है।