UP Budget 2025 Big Announcement: लखनऊ में AI सिटी, बांके बिहार कॉरिडोर के लिए 150 करोड़?, 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2025 12:34 IST2025-02-20T12:33:55+5:302025-02-20T12:34:39+5:30
UP Budget 2025 Big Announcement:

UP Budget 2025 Big Announcement
UP Budget 2025 Big Announcement: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया, जिसमें अनुसंधान एवं विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एआई सिटी बनेगा। मथुरा के बांके बिहार कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ दिया गया है। वित्त मंत्री ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी’ के निर्माण और ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की। राज्य के बजट में विधानसभा के आधुनिकीकरण के साथ-साथ विद्यालयों तथा ‘पॉलिटेक्निक’ में स्मार्ट कक्षाओं और प्रयोगशालाओं के विकास का भी प्रावधान है।
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh cabinet minister Suresh Kumar Khanna says, "... CM Yogi has only one intention day in and out, to make Uttar Pradesh an 'Uttam' Pradesh, to increase the per capita income and make people prosperous..." pic.twitter.com/CWtIfmxavb
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh cabinet minister Suresh Kumar Khanna says, "..There is no personal agenda. There is no better government than the one who does not have a personal agenda. Everything is for the welfare of the 25 crore people of the state... The size of the budget… pic.twitter.com/BAD2fBdPKy— ANI (@ANI) February 20, 2025
खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत जबकि चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। खन्ना ने कहा, ‘‘ हमने बजट में अनुसंधान, विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया है। ’’
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath reaches the Vidhan Sabha ahead of the presentation of the Budget today pic.twitter.com/19VFpafEKk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2025
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए इसे न केवल एक सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजन बताया, बल्कि इसे भारत की प्राचीन आस्था व सांस्कृतिक अखंडता का प्रतीक करार दिया।
खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल बजट परिव्यय वित्त वर्ष 2025 के बजट परिव्यय से 9.8 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार 7,36,437 करोड़ रुपये था जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं।