UP Budget 2024: विधानसभा में बजट हुआ पेश, 'महिला पेंशन योजना' के तहत महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए

By आकाश चौरसिया | Published: February 5, 2024 12:05 PM2024-02-05T12:05:53+5:302024-02-05T12:11:00+5:30

योगी आदित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश हो रहा है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना इसे विधानसभा में पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ सीएम आवास गए जहां योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी।

UP Budget 2024 Budget presented in the Assembly women will now get Rs 1000 every month under Women Pension Scheme | UP Budget 2024: विधानसभा में बजट हुआ पेश, 'महिला पेंशन योजना' के तहत महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपए

फाइल फोटो

Highlightsयोगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेशइस बार यूपी का बजट करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए बताया जा रहा है महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को अब 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए हर माह मिलेंगे

UP Budget 2024: योगी आदित्‍यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश हो रहा है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना इसे विधानसभा में पेश कर रहे हैं।बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अपने घर पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वह बजट पेटिका के साथ सीएम आवास गए जहां योगी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस  किया गया है। इसका आकार का करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 

बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अब यूपी में निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत सभी लाभार्थियों के लिए 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह किया गया।

बजट में ये भी बताया गया कि इस योजना के तहत करीब  31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभ हुआ है। दूसरी तरफ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री 'कन्या सुमंगला योजना' के अंतर्गत 6 विभिन्न श्रेणियों में कुल 15000 रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है।

Web Title: UP Budget 2024 Budget presented in the Assembly women will now get Rs 1000 every month under Women Pension Scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे