केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सरकारी एजेंसियों के बीच सहज संवाद पर जोर दिया

By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:32 IST2021-10-29T21:32:01+5:302021-10-29T21:32:01+5:30

Union Minister Rao Inderjit Singh stresses on smooth communication between government agencies | केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सरकारी एजेंसियों के बीच सहज संवाद पर जोर दिया

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सरकारी एजेंसियों के बीच सहज संवाद पर जोर दिया

मानेसर (हरियाणा), 29 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र की कोशिश सरकारी एजेंसियों के बीच सहज संवाद स्थापित करने और यह सुनिश्चित करने की है कि कोई ‘इंस्पेक्टर राज’ न हो।

कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि न केवल सरकार बल्कि प्रत्येक नागरिक को भी सामाजिक दायित्वों का पालन करना है। उन्होंने सतत विकास के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के संबंध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने एक कॉरपोरेट एकता मार्च को हरी झंडी दिखाई गई।

सिंह ने कहा, ‘‘सरकार की मंशा यह है कि सरकारी एजेंसियों के बीच सहज और निर्बाध संवाद हो और कोई इंस्पेक्टर राज न हो।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनियों को अनिवार्य रूप से हितधारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और समाज के समावेशी विकास में योगदान करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Rao Inderjit Singh stresses on smooth communication between government agencies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे