पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से पैदा हुए ऐसे हालात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 1, 2018 16:44 IST2018-09-01T15:31:57+5:302018-09-01T16:44:34+5:30

बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (1 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.75 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.16 रुपये प्रति लीटर रहेगा।

Union Minister Dharmendra Pradhan Said on hike in petrol and diesel prices in the country | पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले धर्मेंद्र प्रधान, कहा- डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने से पैदा हुए ऐसे हालात

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली, 1 सितंबर: देश में लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आज  अगस्त तक पेट्रोल व डीजल के दामों में भी बदलाव देखा गया है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत कर चिंता जताई है। धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों की वजह बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार गिरने के कारण ऐसे हालात पैदा हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसे लेकर भारत सरकार चिंतित है।


बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (1 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.75 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 86.16 रुपये प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में डीजल 70.48 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 74.82 रुपये प्रति लीटर है। यह अब तक की पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी है। 

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट आने के साथ डीजल का दाम पहली बार 70 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गया। पहले डीजल के दाम में शुक्रवार को 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। ईंधन के दाम में दैनिक संशोधन शुरू होने के बाद डीजल के दाम में यह सबसे तीव्र वृद्धि है। दिल्ली में अब एक लीटर डीजल का दाम 70.21 रुपये प्रति लीटर हो गए थे। शनिवार को इसमें फिर से 27 पैसे की वद्ध‌ि कर दी गई। शनिवार को दिल्ली में डीजल का भाव 70.48 रुपये हो गए।

English summary :
Prices of petrol and diesel are increasing in the country every day. Changes in petrol and diesel prices were seen till today. Minister of Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan has expressed concern over the rising petrol and diesel prices. Explaining the reasons for rising petrol and diesel rates, Dharmendra Pradhan said that due to the constant rising of crude oil in the international market and rupee depreciation against the dollar, such circumstances have arisen.


Web Title: Union Minister Dharmendra Pradhan Said on hike in petrol and diesel prices in the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे