Union Cabinet: अगले 5 साल तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जारी?, मंत्रिमंडल में कई अहम फैसले, जूट किसान को तोहफा, 5,650 रुपये प्रति क्विंटल

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 22, 2025 03:49 PM2025-01-22T15:49:31+5:302025-01-22T15:50:32+5:30

Union Cabinet: 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड​​​​-19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी।

Union Cabinet National Health Mission continue next 5 years Many important decisions gift jute farmers, Rs 5650 per quintal | Union Cabinet: अगले 5 साल तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जारी?, मंत्रिमंडल में कई अहम फैसले, जूट किसान को तोहफा, 5,650 रुपये प्रति क्विंटल

photo-ani

Highlightsमिशन ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं। एमएसपी को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने की बुधवार को मंजूरी दे दी।केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

Union Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन ने पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं। गोयल ने बताया कि 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड​​​​-19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी।

 

मंत्रिमंडल ने कच्चे जूट का एमएसपी छह प्रतिशत बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। यह कच्चे जूट के पिछले एमएसपी से 315 रुपये प्रति क्विंटल यानी छह प्रतिशत अधिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। गोयल ने कहा कि नया एमएसपी अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत रिटर्न को सुनिश्चित करता है जिससे जूट उत्पादकों को लाभ होगा। कच्चे जूट पर एमएसपी को 2014-15 के 2,400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2025-26 विपणन सत्र के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो 2.35 गुना वृद्धि है।

Web Title: Union Cabinet National Health Mission continue next 5 years Many important decisions gift jute farmers, Rs 5650 per quintal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे