CBSE Board Class 12th Results 2025: 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, यहां चेक कीजिए रिजल्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 13, 2025 12:16 IST2025-05-13T12:01:32+5:302025-05-13T12:16:21+5:30
CBSE Board Class 12th Results 2025 (OUT): Class 12 Result Declared, Check Here: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड आज दोपहर 1:00 बजे कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करेगा।

file photo
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के परिणाम 2025 की घोषणा कर दी। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र SMS, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के ज़रिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल, 42 लाख से ज़्यादा छात्र CBSE की परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 15 फ़रवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class XII results.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
CBSE Class 12 results: 88.39% of students pass the board exams. Passing percentage increased by 0.41% since last year.
Girls outshine boys by over 5.94% points; over 91% girls passed the exam. pic.twitter.com/LjDqMa4iw8
सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि है। 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी।
केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो गए जिसमें लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से पांच फीसदी अधिक रहा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है।
परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की। ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 फीसदी रहा जो पिछले साल 50 प्रतिशत था। कुल 1,11,544 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 24,867 उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे।