Union Cabinet approves: 5801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो परियोजना को मंजूरी, चार सेमीकंडक्टर पर खर्च होंगे 4,594 करोड़, देखिए मुख्य बातें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 12, 2025 16:23 IST2025-08-12T16:23:36+5:302025-08-12T16:23:45+5:30

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

Union Cabinet approves Phase-I of Lucknow Metro project at a cost of Rs 5,801 crore Railway Minister Ashwini Vaishnaw | Union Cabinet approves: 5801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो परियोजना को मंजूरी, चार सेमीकंडक्टर पर खर्च होंगे 4,594 करोड़, देखिए मुख्य बातें

file photo

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश में 8,146 करोड़ रुपये की लागत वाली 700 मेगावाट क्षमता की टाटो-दो जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 5,801 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ मेट्रो परियोजना के पहले चरण को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने 4,594 करोड़ रुपये के निवेश से ओडिशा, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश में स्थापित होने वाली चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंगलवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत स्वीकृति दी गई है। सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए वित्तीय मदद देने के इरादे से इस मिशन के लिए 76,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वैष्णव ने कहा, "मंत्रिमंडल ने चार सेमीकंडक्टर संयंत्रों को स्वीकृति दी है जिनकी स्थापना ओडिशा, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश में की जाएगी।"

वैष्णव ने कहा कि भुवनेश्वर में सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित किया जाएगा, जिस पर सि‍कसेम प्राइवेट लिमिटेड 2,066 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ओडिशा में ही एक 3डी ग्लास निर्माण संयंत्र भी स्थापित होगा, जिस पर 1,943 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस संयंत्र में अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां इंटेल और लॉकहीड मार्टिन सहित अन्य का निवेश होगा।

मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश में चिप पैकेजिंग संयंत्र को मंजूरी दी है, जिसे एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड 468 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे बनाने वाली कंपनी सीडीआईएल की पंजाब में 117 करोड़ रुपये के निवेश वाली सेमीकंडक्टर परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।

Web Title: Union Cabinet approves Phase-I of Lucknow Metro project at a cost of Rs 5,801 crore Railway Minister Ashwini Vaishnaw

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे