Union Budget 2025 Expectations: 500000 रुपये की मांग?, नारेडको ने आवास ऋण के ब्याज भुगतान पर कटौती को लेकर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2025 20:36 IST2025-01-06T20:35:33+5:302025-01-06T20:36:56+5:30

Union Budget 2025 Expectations: नारेडको के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि किफायती आवास खंड में धन के प्रवाह को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है।

Union Budget 2025 Expectations 200000 to Demand Rs 500000 NAREDCO regarding deduction interest payment of housing loan | Union Budget 2025 Expectations: 500000 रुपये की मांग?, नारेडको ने आवास ऋण के ब्याज भुगतान पर कटौती को लेकर...

सांकेतिक फोटो

Highlightsसड़क बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए गए।बढ़ाकर कम से कम पांच लाख रुपये करने की जरूरत है।सुमंत सिन्हा समेत कई अन्य लोग बैठक में शामिल हुए। 

Union Budget 2025 Expectations: नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) ने सोमवार को आवास ऋण के ब्याज भुगतान पर कटौती को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की वकालत की। रियल एस्टेट निकाय ने साथ ही आगामी बजट में आवास क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा देने पर भी जोर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ परंपरागत बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, नारेडको के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि किफायती आवास खंड में धन के प्रवाह को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है।

इसके अलावा ऊर्जा, शहरी विकास और सड़क बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए गए। हीरानंदानी ने कहा, ‘‘आवास ऋण में मौजूदा कटौती (आयकर अधिनियम के तहत) दो लाख रुपये है, जो बहुत कम है। इसे बढ़ाकर कम से कम पांच लाख रुपये करने की जरूरत है।’’

हीरानंदानी के अलावा जीएमआर समूह के बिजनेस चेयरमैन बीवीएन राव, एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एस परमसिवन और रीन्यू ग्रुप के चेयरमैन सुमंत सिन्हा समेत कई अन्य लोग बैठक में शामिल हुए। 

Web Title: Union Budget 2025 Expectations 200000 to Demand Rs 500000 NAREDCO regarding deduction interest payment of housing loan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे