Union Budget 2023: आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा केंद्र सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा, ग्रामीण और कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2023 12:43 IST2023-01-13T12:42:35+5:302023-01-13T12:43:25+5:30

Union Budget 2023: यूबीएस इंडिया की अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने कहा कि वर्ष 2024 के मध्य में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं।

Union Budget 2023 upcoming budget will be last full budget current central government 2024 general elections possibility increase $10 billion rural agricultural | Union Budget 2023: आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा केंद्र सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा, ग्रामीण और कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना

छह प्रतिशत की आम राय की वृद्धि दर की तुलना में कम है। 

Highlightsसार्वजनिक पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि को दोहरे अंकों में बनाए रखेगा।वित्त वर्ष 2023-24 में सब्सिडी का बोझ काफी कम हो जाएगा।छह प्रतिशत की आम राय की वृद्धि दर की तुलना में कम है। 

Union Budget 2023: अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले आगामी आम बजट मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। एक विदेशी ब्रोकरेज कंपनी ने कहा है कि ऐसे में यह बजट अधिक ग्रामीण और बुनियादी ढांचा केंद्रित होगा।

यूबीएस इंडिया की अर्थशास्त्री तन्वी गुप्ता जैन ने कहा कि वर्ष 2024 के मध्य में देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं। आगामी बजट से ग्रामीण/कृषि खर्च में 10 अरब डॉलर की वृद्धि होने की संभावना है- जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक होगा। यह चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में 20 प्रतिशत की वृद्धि को दोहरे अंकों में बनाए रखेगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार के अपने चुनाव-उन्मुख बजट में राजकोषीय सीमाओं से परे जाने की संभावना नहीं है और यह भी उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में सब्सिडी का बोझ काफी कम हो जाएगा, जिससे ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा सहित ग्रामीण आवास और सड़कें व कई अन्य मौजूदा ग्रामीण योजनाओं के मद में धन को पुन: आवंटन करने के लिए अधिक राजकोषीय गुंजाइश बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि धीमी वैश्विक वृद्धि तथा मौद्रिक सख्ती के बाद में पड़ने वाले प्रभाव के साथ-साथ इस वर्ष अपेक्षित वैश्विक मंदी के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में और नरमी आएगी और अगले वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सिर्फ 5.5 प्रतिशत रहेगी। यह छह प्रतिशत की आम राय की वृद्धि दर की तुलना में कम है। 

Web Title: Union Budget 2023 upcoming budget will be last full budget current central government 2024 general elections possibility increase $10 billion rural agricultural

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे