बजट पूर्व चर्चा बैठक से नाखुश व्यापार संघों ने एक और बैठक की मांग की

By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:21 IST2021-12-19T00:21:59+5:302021-12-19T00:21:59+5:30

Unhappy with pre-budget discussion meeting, trade unions demanded another meeting | बजट पूर्व चर्चा बैठक से नाखुश व्यापार संघों ने एक और बैठक की मांग की

बजट पूर्व चर्चा बैठक से नाखुश व्यापार संघों ने एक और बैठक की मांग की

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर केंद्रीय व्यापर संघों (सीटीयू) ने आगामी बजट से पहले उनके साथ उचित बैठक नहीं करने पर वित्त मंत्रालय से कड़ी आपत्ति जताई है।

व्यापार संघों ने बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री की अनुपस्थिति पर एतराज जताते हुए ज्यादा समय के लिए प्रत्यक्ष तरीके से आगे एक और बैठक आयोजित करने की मांग की है। बजट से पहले ऑनलाइन माध्यम से शनिवार को आयोजित की गई परामर्श बैठक एक घंटे 15 मिनट तक चली और इसकी अध्यक्षता वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने की।

व्यापार संघों ने इस बैठक को केंद्रीय व्यापार संघों (सीटीयू) का ‘अपमान’ बताये हुए इसे ‘मंत्रालय द्वारा किया गया एक मजाक करार दिया।’ सीटीयू ने इसके अलावा उनके साथ विचार-विमर्श में उद्योग प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर भी कड़ी आपत्ति जताई है।

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव विनय कुमार सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को व्यापार संघों के साथ बजट पूर्व चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। हम निराश हैं कि आज वह इस बैठक में शामिल नहीं हुईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में केवल राज्य मंत्री और वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) समेत कुछ अन्य संगठनों ने भी भाग लिया।’’ विनय कुमार ने कहा कि यह बजट पूर्व इस तरह की पहली ऐसी बैठक थी जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री की मौजूदगी के बिना आयोजित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unhappy with pre-budget discussion meeting, trade unions demanded another meeting

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे