Ulhasnagar Municipal Corporation Budget: 988.72 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी?, स्मार्ट ढांचे, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर फोकस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 11:59 IST2025-03-26T11:58:53+5:302025-03-26T11:59:47+5:30
Ulhasnagar Municipal Corporation Budget: नगर निकाय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अनुदान से 286.53 करोड़ रुपये, संपत्ति कर से 120.41 करोड़ रुपये और जल कर संग्रह से 72.25 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान लगाया है।

file photo
Ulhasnagar Municipal Corporation Budget: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 988.72 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसमें स्मार्ट बुनियादी ढांचे, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यूएमसी आयुक्त मनीषा अहवाले ने मंगलवार को बजट को मंजूरी दे दी। वह इसकी प्रशासक भी हैं, क्योंकि पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। अहवाले ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्व सृजन रणनीति के तहत इस साल जल कर में मामूली वृद्धि की गई है।
नगर निकाय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अनुदान से 286.53 करोड़ रुपये, संपत्ति कर से 120.41 करोड़ रुपये और जल कर संग्रह से 72.25 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान लगाया है। प्रमुख आवंटनों में शिक्षा व्यय के लिए 50 करोड़ रुपये तथा वेतन एवं अन्य भत्तों के लिए 225.34 करोड़ रुपये शामिल हैं।
अहवाले ने इस बात पर जोर दिया कि बजट पांच सूत्री कार्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें स्मार्ट बुनियादी ढांचे, डिजिटलीकरण, राजस्व सृजन, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट का मकसद उल्हासनगर निवासियों के लिए वित्तीय स्थिरता और बेहतर सेवाओं को सुनिश्चित करते हुए नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।