ब्रिटेन की मंत्री भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्री गोयल से करेंगी बातचीत

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:43 IST2021-02-02T23:43:20+5:302021-02-02T23:43:20+5:30

UK Minister will talk to Commerce Minister Goyal during his visit to India | ब्रिटेन की मंत्री भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्री गोयल से करेंगी बातचीत

ब्रिटेन की मंत्री भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य मंत्री गोयल से करेंगी बातचीत

लंदन, दो फरवरी ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस बृहस्पतिवार को भारत की यात्रा पर जाएंगी। वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत और प्रस्तावित विस्तारित व्यापार भागीदारी को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार करने भारत जा रही हैं।

इससे पहले, नवंबर में दोनों मंत्रियों के बीच ‘ऑनलाइन’ बातचीत हुई थी। यह बातचीत ब्रेक्जिट के बाद द्विपक्षीय संबधों को और प्रगाढ़ बनाने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा के लिये हुई थी।

ट्रस की यात्रा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जी-सात शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। शिखर सम्मेलन 11-13 जून को कार्नवाल (ब्रिटेन) में प्रस्तावित है।

ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री इशर कुमार ने कहा, ‘‘माननीय मंत्री नयी दिल्ली में बैठक में भाग लेंगी। यह बैठक में व्यापार पाबंदियों को समाप्त करने के लिये जारी बातचीत का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Minister will talk to Commerce Minister Goyal during his visit to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे