उद्धव ठाकरे ने महीने में तीसरी बार उद्योगतियों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: April 28, 2021 18:32 IST2021-04-28T18:32:29+5:302021-04-28T18:32:29+5:30

Uddhav Thackeray meets industrialists for the third time in a month | उद्धव ठाकरे ने महीने में तीसरी बार उद्योगतियों के साथ बैठक की

उद्धव ठाकरे ने महीने में तीसरी बार उद्योगतियों के साथ बैठक की

मुंबई, 28 अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टीकाकरण के तीसरे चरण से पहले राज्य में उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक की।

इस महीने मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के बीच यह तीसरी मुलाकात है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘ठाकरे ने उद्योग जगत के नेताओं के साथ आगामी टीकाकरण अभियान को लेकर राज्य के प्रयासों, सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने और नागरिकों तथा उद्योग की सुरक्षा के लिए मसौदा तैयार करने के लिए एक आभासी बैठक की।’’

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस बैठक को फलदायक बताते हुए इसका स्वागत किया। महिंद्रा ने कहा कि बैठक फलदायक थी और इस दौरान औपचारिक टिप्पणियों में समय बर्बाद नहीं हुआ तथा बैठक एजेंडे पर केंद्रित रही।

महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में सर्वाधिक प्रभावित राज्य है हालांकि मुंबर्ठ में पिछले कुछ दिन से नए संक्रमित रोगियों की संख्या कुछ कम हुई है। इस माह के शुरू में महा नगर से रोज 11 हजार से अधिक नए लोग संक्रमित पाए जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav Thackeray meets industrialists for the third time in a month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे