यूएई ने निवेश बढ़ाने, कानूनों को उदार बनाने की योजना शुरू की
By भाषा | Updated: September 5, 2021 16:26 IST2021-09-05T16:26:20+5:302021-09-05T16:26:20+5:30

यूएई ने निवेश बढ़ाने, कानूनों को उदार बनाने की योजना शुरू की
दुबई, पांच सितंबर (एपी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और प्रवासियों के लिए निवासी कानूनों को उदार बनाने के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा की। यूएई ने अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार और विदेशी लोगों तथा विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया। यूएई द्वारा विदेशी प्रतिभाओं को लुभाने की योजना फारस की खाड़ी की दूसरी तेल-समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं के रुख के विपरीत है, जो तेजी से संरक्षणवादी होती जा रही हैं। यूएई के आर्थिक मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक ने कहा कि अमीरात सरकार अगले साल अर्थव्यवस्था में 13.6 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी। उन्होंने आने वाले वर्षों में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने का लक्ष्य भी तय किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।