कुवैत में सबसे बड़े तेल संयत्र में आग, दो कर्मचारी झुलसे

By भाषा | Published: May 10, 2021 04:27 PM2021-05-10T16:27:26+5:302021-05-10T16:27:26+5:30

Two oil workers scorched in Kuwait's largest oil plant | कुवैत में सबसे बड़े तेल संयत्र में आग, दो कर्मचारी झुलसे

कुवैत में सबसे बड़े तेल संयत्र में आग, दो कर्मचारी झुलसे

दुबई दस मई कुवैत में सबसे बड़ी तेल उत्खनन क्षेत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई जिसमें दो कर्मचारी झुलस गए। कुवैत की सरकारी संवाद समिति ने यह जानकारी दी।

संवाद समिति कुना ने कुवैत तेल कंपनी के प्रवक्ता क़ुसाई अल-आमेर के हवाले से बताया कि उन दोनों कर्मचारियों की हालत स्थिर हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।

कुवैत के दक्षिण-पूर्वी रेगिस्तान में स्थित ग्रेट बुर्गान आयल फील्ड से प्रतिदिन 16 लाख बैरल तेल निकलता है।आग लगने की इस घटना का उत्पादन पर असर नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि करीब 41 लाख की आबादी वाले कुवैत में विश्व का छठा सबसे बड़ा तेल भंडार है। देश का ज्यादातर तेल इसी फील्ड से निकलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two oil workers scorched in Kuwait's largest oil plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे