महाराष्ट्र में एफसीआई के दो नए मंडलीय कार्यालय शुरू किए जाएंगे: दानवे

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:27 IST2021-05-10T22:27:35+5:302021-05-10T22:27:35+5:30

Two new divisional offices of FCI to be started in Maharashtra: Danve | महाराष्ट्र में एफसीआई के दो नए मंडलीय कार्यालय शुरू किए जाएंगे: दानवे

महाराष्ट्र में एफसीआई के दो नए मंडलीय कार्यालय शुरू किए जाएंगे: दानवे

नयी दिल्ली, 10 मई केंद्र ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद और अमरावती में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के दो मंडलीय कार्यालय तत्काल प्रभाव से परिचालन में आयेंगे।

केन्द्र सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आम जनों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र की नोडल एजेंसी एफसीआई की भूमिका सर्वोपरि है। महाराष्ट्र में एफसीआई ने कुशलता से काम किया है।

केंद्रीय खाद्य राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने एक बयान में कहा, "इसके साथ, किसानों, पीडीएस लाभार्थियों, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी एजेंसियों और मराठवाड़ा और पश्चिमी विदर्भ के अंतिम-उपभोक्ताओं को बेहतर तरीके से लाभान्वित किया जाएगा।"

उन्होंने कहा, ‘‘इन कार्यालयों के खुलने के साथ, एफसीआई के संबंधित प्रभागीय कार्यालयों से संपर्क करना सुविधाजनक होगा ताकि कार्य को कुशलता से निष्पादित किया जा सके।”

महाराष्ट्र में एफसीआई के (गोवा सहित) छह मंडलीय कार्यालयों थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two new divisional offices of FCI to be started in Maharashtra: Danve

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे