लाइव न्यूज़ :

बंबई हाई में दो बजरे के लंगर हटे, उनपर सवार 410 कर्मी सुरक्षित : एफकॉन्स

By भाषा | Updated: May 17, 2021 23:59 IST

Open in App

मुंबई, 17 मई निर्माण कंपनी एफकान्स ने सोमवार को बताया कि अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताउते’ के कारण बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात उसके दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित बहने लगे।

उनपर 401 कर्मी सवार थे। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और इन बजरों को वापस खींच कर फिर इनके लंगर डाल दिए गए हैं।

इससे पहले दिन में पीटीआई भाषा ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि वहां ओएनजीसी का एक बजरा लंगर से हट गया है लेकिन बाद में कंपनी ने साफ किया कि उसने बजरे किराए पर लिए थे और उनपर तैनात कर्मचारी ठेके पर काम कर रही कंपनी एफकॉन्स के हैं।

एफकॉन्स साइरस मिस्त्री के शपूरजी पलोनजी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है।

प्रभावित बजरे हीरा प्लेटफॉर्म पर तैनात थे जो बंबई हाई पर स्थित ओएनजीसी के रिग में सबसे बड़ा है। बंबई हाई ओएनजीसी की भारत में सबसे बड़ी तेल और गैस संपत्ति है। अरब सागर को प्रभावित करने वाले चक्रवात की वजह से इन बजरे के लंगर हट गए और वे बहने लगे।

एफकॉन्स के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा से कहा, "ओएनजीसी रिग पर हमारे दो बजरे तैनात थे। बजरे पी305 पर 273 कर्मी सवार थे और दूसरे बजरे पर 137 कर्मी सवार थे। बदकिस्मती से तेज चक्रवातीय हवा से दोनों के लंगर हट गए। हालांकि नौसेना की मदद से दोनों बजरे को खींच लिया गया और दोपहर साढे़ तीन बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक उनपर सवार सभी 410 कर्मी सुरक्षित हैं।"

प्रवक्ता से जब यह कहा गया कि नौसेना सूत्रों का कहना है कि 15 कर्मी लापता बताए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि शाम साढ़े पांज बजे तक उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं आयी।

इससे पहले ओएनजीसी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया था कि बजरे ‘पी305’ पर सवार सभी 261 लोग दोपहर एक बजे तक सुरक्षित थे और बजरे को भी बहने से रोक लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा था चूंकि चक्रवात अभी भी सक्रिय है और तट पर नहीं पहुंचा है, स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रवक्ता ने कहा था कि नौसेना ने आईएनएस कोच्चि और अन्य जहाजों को मदद के लिए तैनात किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः 15 साल बाद वापसी करते हुए 58वां लिस्ट ए शतक जड़ा, किंग कोहली का जलवा, 101 गेंद, 131 रन, 14 चौके और 3 छक्के

क्रिकेटरोहित शर्मा धमाका, 9वां 150 से अधिक रनों का स्कोर, डेविड वार्नर के साथ नंबर-1, सिक्किम के कप्तान लि योंग ने कहा-हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन, महान क्रिकेटर के साथ मैदान पर उतरे

भारतकुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, कांग्रेस नेता ने लिखा-क्या एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार उचित है?

क्राइम अलर्टटायर फटने के बाद डिवाइडर तोड़कर विपरीत लेन में गई सरकारी बस, सामने से आ रहे वाहनों से टक्कर, 7 मरे

भारतनगर निकाय चुनावः नगर पंचायत और परिषद में 2431 सीट पर जीत?, 29 नगर निकाय, 2869 सीट पर बीजेपी की नजर, शिंदे और पवार को कम से कम सीट पर रणनीति?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारहरियाणा के किसान को मुस्कुराने का कारण दिया सीएम सैनी, अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साहसिक निर्णयों की जमकर सराहना की

कारोबारभिवानी में दूध शीतकरण केंद्र सलेमपुर प्लांट, रेवाड़ी के हैफेड आटा मिल जाटूसाना?, अमित शाह ने हरियाणा को दी कई सौगात 

कारोबारसुशासन दिवस पर नवाचार से जुड़ी टीमों को मिलेगा सुशासन पुरस्कार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे सम्मानित

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

कारोबारStock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 85640.64 अंक चढ़ा, निफ्टी में 40.7 अंक की बढ़त