ट्विटर ने 'ब्लू टिक' के लिए खातों का सत्यापन शुरू किया

By भाषा | Updated: May 20, 2021 23:33 IST2021-05-20T23:33:02+5:302021-05-20T23:33:02+5:30

Twitter begins verification of accounts for 'blue tick' | ट्विटर ने 'ब्लू टिक' के लिए खातों का सत्यापन शुरू किया

ट्विटर ने 'ब्लू टिक' के लिए खातों का सत्यापन शुरू किया

नयी दिल्ली, 20 मई ट्विटर ने गुरुवार से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी जिसके बाद सत्यापित खातों में 'ब्लू टिक' (नीले रंग का सत्यापित सही का निशान) लगेगा।

ट्विटर ने अपने सार्वजनिक सत्यापन कार्यक्रम को कुछ साल पहले रोक दिया था। हालांकि पिछले साल उसने कहा था कि वह 2021 में फिर से खातों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करेगी।

गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसने उन खातों से स्वाचालित तरीके से ब्लू टिक हटाना शुरू कर दिया है जो सत्यापन के नये मानदंडों को पूरा नहीं करते।

ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा, "हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि आज से हम अपनी नयी सत्यापन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेंगे और ट्विटर पर सत्यापन के लिए लोगों के आवेदनों की समीक्षा करेंगे। ट्विटर पर सत्यापन को ज्यादा पारदर्शिता, विश्वसनीयता और स्पष्टता देने की हमारी योजना के लिहाज से यह शुरुआत एक मील का पत्थर है।"

कंपनी ने बताया कि बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले सत्यापित खातों से ब्लू टिक हटा लिए जाएंगे।

ब्लू टिक उन तरीकों में शामिल है जिनके जरिए ट्विटर लोगों को ज्यादा जन रुचि वाले खातों की विश्वसनीयता तय करने में मदद करती है। उपयोगकर्ताओं को इस बात को लेकर ज्यादा संदर्भ मिलता है कि वे किसके साथ बातचीत कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter begins verification of accounts for 'blue tick'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे