विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करने पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी टीवीएस श्रीचक्र

By भाषा | Updated: December 8, 2020 17:13 IST2020-12-08T17:13:12+5:302020-12-08T17:13:12+5:30

TVS Srichakra to invest Rs 1,000 crore to expand manufacturing plant | विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करने पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी टीवीएस श्रीचक्र

विनिर्माण संयंत्र का विस्तार करने पर 1,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी टीवीएस श्रीचक्र

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर टायर निर्माता कंपनी टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड ने अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिये तीन साल की अवधि में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल मदुरै और पंतनगर संयंत्रों में विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने में किया जायेगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह निवेश तीन साल की अवधि में किये जाने की योजना है। इस निवेश से दो पहिया टायर विनिर्माण क्षमता में 25-30 प्रतिशत की वृद्धि होगी और हाईवे टायर क्षमता दोगुनी हो जायेगी।’’

टीवीएस श्रीचक्र के पास तमिलनाडु के मदुरै और उत्तराखंड के पंतनगर में संयंत्र हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता एक महीने में 30 लाख से अधिक टायर के उत्पादन की है।

टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के निदेशक एस रविचंद्रन ने नियोजित निवेश के बारे में कहा, “भारत में एक व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ, अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ रही है। हम अनुसंधान एवं विकास और उत्पाद विकास में अत्याधुनिक क्षमताओं का निर्माण कर रहे हैं। हम अपनी भारत व विदेश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये विनिर्माण क्षमताओं को आगे बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Srichakra to invest Rs 1,000 crore to expand manufacturing plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे