टीवीएस ने एनटीओआरक्यू 125 रेस संस्करण स्कूटर बांग्लादेश में उतारा
By भाषा | Updated: August 23, 2021 13:08 IST2021-08-23T13:08:45+5:302021-08-23T13:08:45+5:30

टीवीएस ने एनटीओआरक्यू 125 रेस संस्करण स्कूटर बांग्लादेश में उतारा
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना एनटीओआरक्यू 125 रेस संस्करण स्कूटर ढाका, बांग्लादेश में उतारा है। कंपनी ने कहा है कि 125 सीसी के इस स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय कारोबार आर दिलीप ने कहा, ‘‘कंपनी ने हमेशा अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया है। टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 रेस संस्करण के जरिये हमने बांग्लादेश के युवाओं के लिए एक आकर्षक, नवोन्मेषी और आधुनिक उत्पाद उतारा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।