ट्रूकॉलर के वैश्विक स्तर पर 30 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता

By भाषा | Updated: November 22, 2021 18:03 IST2021-11-22T18:03:18+5:302021-11-22T18:03:18+5:30

Truecaller has over 300 million active users globally | ट्रूकॉलर के वैश्विक स्तर पर 30 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता

ट्रूकॉलर के वैश्विक स्तर पर 30 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता

नयी दिल्ली, 22 नवंबर कॉल करने वाले की पहचान बताने वाली मोबाइल ऐप ट्रूकॉलर के वैश्चिक स्तर पर 30 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हो गए है। इसमें से तीन चौथाई उपयोगकर्ता भारतीय हैं।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "एक साल पहले हमारा ग्राहक आधार 25 करोड़ उपयोगकर्ता का था। इस तरह अक्टूबर 2020 के बाद से वैश्विक स्तर पर 50 लाख उपयोगकर्ता ट्रूकॉलर से जुड़े हैं।"

उसने कहा कि भारत अभी उसके ऐप का सबसे बड़ा बाजार है और देश में 22 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। ट्रूकॉलर को 11 वर्ष पहले पेश किया गया था। यह ऐप विश्वभर में कई भाषाओँ में उपलब्ध है।

कंपनी ने स्पैम ब्लॉक और अज्ञात फोन करने वालों की पहचान बताने के मुख्य फीचर के साथ साथ स्मार्ट एसएमएस, इनबॉक्स क्लीनर और फुल स्क्रीन कॉलर पहचान जैसे नए फीचर भी शामिल किए हैं।

ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा, "हमने छोटे स्तर पर शुरुआत की थी लेकिन ट्रूकॉलर के लिए हमेशा बड़ी महत्वाकांक्षाएं थीं। 30 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ताओं तक पहुंचना हम सभी के लिए एक मील का पत्थर है, जिन्होंने ट्रूकॉलर को आज का शानदार मंच बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truecaller has over 300 million active users globally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे