ट्रायम्फ ने भारत में उतारी ट्राइडेंट- 660 बाइक, कीमत 6.95 लाख रुपये

By भाषा | Updated: April 6, 2021 18:02 IST2021-04-06T18:02:08+5:302021-04-06T18:02:08+5:30

Triumph launches Trident - 660 bikes in India, price Rs 6.95 lakhs | ट्रायम्फ ने भारत में उतारी ट्राइडेंट- 660 बाइक, कीमत 6.95 लाख रुपये

ट्रायम्फ ने भारत में उतारी ट्राइडेंट- 660 बाइक, कीमत 6.95 लाख रुपये

नयी दिल्ली, छह अप्रैल ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाले कंपनी ट्रायम्फ ने मंगलवार को अपनी नई मोटरसाइकिल टूाइडेंट- 660 मॉडल को पेश किया। इसकी शोरूम में शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये है।

इस मॉडल में ट्रिपल सिलेंडर 660 सीसी का इंजन लगा है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘ट्राइडेंट 660 के साथ हम भारत में प्रीमियम मिडलवेट रोडस्टर श्रेणी में उतर गए हैं। इसके जरिये हम मध्यम भार वर्ग की जरूरत को पूरा कर सकेंगे। देश में कुल प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में इस खंड की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है।’’

फारूक ने कहा कि कंपनी को ट्राइडेंट को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कीमत की घोषणा से पहले ही इस मॉडल के लिए 125 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि ट्राइडेंट इस खंड में नए मानक स्थापित करेगी और ट्रायम्फ की पहुंच और दायरा बढ़ेगा।’’ उन्होंने बताया कि अब ट्रायम्फ भारत में 16 मोटरसाइकिलों की पेशकश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Triumph launches Trident - 660 bikes in India, price Rs 6.95 lakhs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे