ट्रायम्फ ने बोनविले बॉबर का नया संस्करण उतारा, कीमत 11.75 लाख रुपये

By भाषा | Updated: May 25, 2021 15:24 IST2021-05-25T15:24:55+5:302021-05-25T15:24:55+5:30

Triumph launches new version of Bonneville Bobber, price Rs 11.75 lakh | ट्रायम्फ ने बोनविले बॉबर का नया संस्करण उतारा, कीमत 11.75 लाख रुपये

ट्रायम्फ ने बोनविले बॉबर का नया संस्करण उतारा, कीमत 11.75 लाख रुपये

नयी दिल्ली, 25 मई ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्‍फ ने भारतीय बाजार में बोनविले बॉबर का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 2021 बोनविले बॉबर में इंजन, प्रौद्योगिकी और उपकरण को और बेहतर किया गया है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘ट्रायम्फ बॉबर की भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मांग रही है। इसी वजह से हमने एक साल के अंतराल के बाद बॉबर को वापस लाने का फैसला किया है।’’

नयी बॉबर में ट्रायम्फ का नयी पीढ़ी का बोनविले 1,200 सीसी का इंजन लगा है।

कंपनी ने कहा कि 2021 बॉबर यूरो 5 की जरूरतों को पूरा करती है। इस बाइक में पिछली पीढ़ी की तुलना में कम उत्सर्जन होगा। साथ ही यह अधिक ईंधन दक्ष है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Triumph launches new version of Bonneville Bobber, price Rs 11.75 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे