नई दिल्ली, 16 अप्रैल: टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सोमवार को एक वेबसाइट का शुरुआती ( बीटा ) संस्करण पेश किया है। इसके द्वारा कस्टमर अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के सेवा या शुल्क दरों की तुलना कर सकते हैं।
ट्राई के मुताबिक इस कदम से विभिन्न कंपनियों की शुल्क दरों के बारे में अधिक पारदर्शिता आएगी और अधिक सूचना मिल सकेगी। इससे ग्राहकों को फायदा होगा। ट्राई ने इसके लिए टैरिफ वेबसाइट ( http://tariff.trai.gov.in) शुरू की है। इस समय दूरसंचार कंपनियां अपनी शुल्क दरों की जानकारी अपनी अपनी वेबसाइटों पर देती हैं। ट्राई के अनुसार नये मंच से ग्राहकों को फायदा होगा वहीं अन्य भागीदार भी तुलनात्मक विश्लेषण कर सकेंगे।
बता दें कि इस वेबसाइट पर मोबाइल, लैंडलाइन, प्रीपेड, पोस्टपेड, सर्किल और ऑपरेटर का चयन करके सभी तरह के टैरिफ, प्लान वाउचर, एसटीवी, टॉप अप, प्रोमो, वीएएस आदि की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही कौन सी कंपनी कौन सन प्लान किस रेट परदे रही है। इस प्रकार की भी सभी जानकारियां उलब्ध होंगी।