Trade Agreement: भारत के साथ अभी तक समझौते को अंतिम रूप नहीं?, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- व्यापार के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2025 11:12 IST2025-07-30T11:11:44+5:302025-07-30T11:12:33+5:30
Trade Agreement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्कॉटलैंड से वॉशिंगटन लौटते समय ‘एयरफोर्स वन’ विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बात कही।

file photo
न्यूयॉर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ट्रंप ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक शुल्क लगाता है। ट्रंप ने मंगलवार को स्कॉटलैंड से वॉशिंगटन लौटते समय ‘एयरफोर्स वन’ विमान में पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बात कही।
भारत के साथ व्यापार समझौते का अंतिम रूप दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, अभी तक (समझौते को अंतिम रूप) नहीं दिया गया।’’ उन्होंने भारत के 20-25 प्रतिशत के बीच उच्च अमेरिकी शुल्क का सामना करने की तैयारी करने की खबरों से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘मुझे भी ऐसा लगता है।’’ ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मित्र बताया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आप जानते हैं, उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ ‘युद्ध’ समाप्त कर दिया और यह बहुत अच्छा था। पाकिस्तान ने भी...। हमने कई, कई बेहतरीन समझौते किए जिनमें हाल में कंबोडिया के साथ हुआ समझौता भी शामिल है।’’ ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने व्यापार के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया।
भारत के साथ समझौते को लेकर उनकी उम्मीदों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ देखते हैं। हालांकि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है लेकिन भारत ने पिछले कुछ वर्ष में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक शुल्क वसूले हैं। हालांकि अब बागडोर मेरे हाथ में है और अब आप ऐसा नहीं कर सकते।’’
इससे पहले एक अधिकारी ने मंगलवार को नयी दिल्ली में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अगले दौर की बातचीत के लिए एक अमेरिकी दल 25 अगस्त को भारत आएगा। दल अगले महीने के अंत में आ रहा है लेकिन दोनों पक्ष एक अगस्त से पहले अंतरिम व्यापार समझौते के लिए मतभेदों को दूर करने में लगे हुए हैं। ट्रंप ने भारत (26 प्रतिशत) सहित कई देशों पर लगाए गए शुल्क को एक अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था। भारत और अमेरिकी दलों ने पिछले सप्ताह वॉशिंगटन में समझौते के लिए पांचवें दौर की वार्ता पूरी की थी।