व्यापार गतिविधियां महामारी पूर्व स्तर के 76 प्रतिशत पर पहुंची, जीडीपी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:09 IST2021-04-27T21:09:18+5:302021-04-27T21:09:18+5:30

Trade activities reach 76 percent of pre-epidemic level, will not impact GDP: report | व्यापार गतिविधियां महामारी पूर्व स्तर के 76 प्रतिशत पर पहुंची, जीडीपी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

व्यापार गतिविधियां महामारी पूर्व स्तर के 76 प्रतिशत पर पहुंची, जीडीपी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव: रिपोर्ट

मुंबई, 27 अप्रैल भारत में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न राज्यों में लगाये जा रहे ‘लॉकडाउन’ के कारण व्यापार गतिविधियां कोविड पूर्व स्थिति के मुकाबले करीब एक चौथाई कम हो गयी हैं। जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने मंगलवार को यह कहा।

हालांकि, उसने कहा कि गतिविधियों में कमी का आर्थिक प्रभाव न के बराबर होगा और इस साल के लिये वृद्धि अनुमान को बरकरार रखा है। उसने यह भी कहा कि ‘लॉकडाउन’ के कारण इसके नीचे जाने का जोखिम जरूर है।

ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार 25 अप्रैल की स्थिति के अनुसार नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स (एनआईआरआई) में पूरे साल के मुकाबले सर्वाधिक 8.5 प्रतिशत की सप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी और यह 75.9 रहा। महामारी पूर्व सामान्य दिनों से यह 24 प्रतिशत अंक कम है।

नोमुरा ने कहा कि ‘लॉकडाउन’ से आवाजाही पर उल्लेखनीय असर पड़ा है और इस बात के संकेत है कि इसका प्रभाव बिजली मांग, जीएसटी-ईवे बिल, रेल माल ढुलाई जैसे कारकों के रूप में अर्थव्यवस्था के वृहत भाग पर है।

हालांकि, पहली लहर के मुकाबले प्रभाव अभी भी बहुत कम है। उदाहरण के लिये श्रमिक बल भागीदारी दर अभी भी मजबूत बनी हुई है। लेकिन अगर और राज्य पाबंदियां बढ़ाते हैं तो गति अगले महीने कमजोर बनी रह सकती है। इससे अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है।

नोमुरा के अनुसार, ‘‘आर्थिक प्रभाव न के बराबर होने का कारण है। अन्य देशों का अनुभव बताता है कि आवाजाही प्रभावित होने और वृद्धि के बीच संबंध बहुत ज्यादा नहीं है। विनिर्माण, कृषि या घर से काम तथा ऑनलाइन सेवाएं जैसे अर्थव्यवस्था के हिस्से मजबूत बने रहने चाहिए।’’

ब्रोकरेज कंपनी ने इसके आधार पर 2021 के लिये वृद्धि दर के अनुमान को 11.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trade activities reach 76 percent of pre-epidemic level, will not impact GDP: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे