टोयोटा किर्लोस्कर को 2021 में थोक बिक्री 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद

By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:56 IST2021-12-19T12:56:43+5:302021-12-19T12:56:43+5:30

Toyota Kirloskar expects wholesale sales to grow over 60 per cent in 2021 | टोयोटा किर्लोस्कर को 2021 में थोक बिक्री 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद

टोयोटा किर्लोस्कर को 2021 में थोक बिक्री 60 प्रतिशत से अधिक बढ़ने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने उम्मीद जताई है कि चालू वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री में पिछले साल की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मांग की स्थिति कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है।

टीकेएम के संयुक्त महाप्रबंधक (बिक्री और रणनीतिक विपणन) वी विसेलिन सिगामनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘2021 में हमें पिछले साल की वार्षिक थोक बिक्री के मुकाबले 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है।’’

ऑटो विनिर्माता ने 2020 में डीलरों को 76,111 इकाइयां बेची थीं।

सिगामनी ने कहा, ‘‘टीकेएम के ग्राहक ऑर्डर लगातार बढ़ रहे हैं और हम एक स्थिर वृद्धि देख रहे हैं। मांग के रुझान कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ रहे हैं। क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर अपने-अपने खंड में अच्छा कर रहे हैं और इसके बाद हमने लीजेंडर की पेशकश भी की है, जिसे ग्राहकों से काफी पसंद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota Kirloskar expects wholesale sales to grow over 60 per cent in 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे