टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं

By भाषा | Published: July 1, 2021 01:26 PM2021-07-01T13:26:26+5:302021-07-01T13:26:26+5:30

Toyota dispatched 8,801 vehicles to dealers in June | टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं

टोयोटा ने जून में डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं

नयी दिल्ली, एक जुलाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंध हटाने के साथ जून में उसने डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं, जो इस साल मई के मुकाबले 13 गुना वृद्धि को दर्शाता है।

कंपनी ने मई में 707 गाड़ियां भेजी थीं, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 3,866 इकाइयों का था।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक में धीरे-धीरे अनलॉक होने के बाद पिछले महीने 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ उत्पादन फिर से शुरू किया गया और ग्राहकों के लंबित ऑर्डर को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाले महीनों में खुदरा बिक्री के बेहतर होने की उम्मीद है, बशर्ते कि महामारी हमारे सामने नई चुनौती न पेश करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota dispatched 8,801 vehicles to dealers in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे