मार्च 2020 में कुल ऋण व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी बढ़कर 24 प्रतिशत : आरबीआई

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:08 IST2020-11-04T23:08:40+5:302020-11-04T23:08:40+5:30

Total debt personal loan share increased to 24 percent in March 2020: RBI | मार्च 2020 में कुल ऋण व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी बढ़कर 24 प्रतिशत : आरबीआई

मार्च 2020 में कुल ऋण व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी बढ़कर 24 प्रतिशत : आरबीआई

मुंबई, चार नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 में बैंकों के कुल दिए गए ऋण में व्यक्तिगत ऋण की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत रही। पांच साल पहले यह हिस्सेदारी 16.6 प्रतिशत थी।

केंद्रीय बैंक की रपट ‘देश के नियमित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा मार्च 2020 में दिए ऋण पर साधारण सांख्यिकी रिटर्न’ में यह तथ्य दिया गया है।

इसके मुताबिक औद्योगिकी क्षेत्र को ऋण आवंटन में मार्च 2020 में कमी आयी है। कुल ऋण में इसकी हिस्सेदारी घटकर 30.6 प्रतिशत रही जो मार्च 2015 में 41.2 प्रतिशत थी।

वित्त वर्ष 2019-20 में सभी बैंकों की ऋण वृद्धि में नरमी रही। निजी क्षेत्र के बैंकों की ऋण वृद्धि अपेक्षा कृत अधिक थी। आंकड़ों के मुताबिक खुदरा ऋण में लगातार तेज वृद्धि हो रही है, इसमें घरेलू क्षेत्र के ऋण की हिस्सेदारी बढ़ी है। घरेलू क्षेत्र के ऋण में व्यक्तिगत, हिंदू अविभाजित परिवार, प्रोपराइटरी और साझेदारी फर्म और अन्य खुदरा ऋण शामिल हैं। मार्च 2020 में कुल ऋण में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत रही जो मार्च 2015 में 41.8 प्रतिशत थी।

व्यक्तिगत ऋण श्रेणी में महिला ऋणधारकों की हिस्सेदारी 34.2 प्रतिशत रही जो पांच साल पहले 21.1 प्रतिशत थी। कुल ऋण में भी महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 22 प्रतिशत रही जो पांच साल पहले 17.9 प्रतिशत थी।

Web Title: Total debt personal loan share increased to 24 percent in March 2020: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे