Top 5 Stocks: JSL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम समेत ये हैं आज के बेस्ट 5 स्टॉक, इतने फीसद देंगे रिटर्न

By आकाश चौरसिया | Updated: February 27, 2024 10:24 IST2024-02-27T10:15:49+5:302024-02-27T10:24:52+5:30

आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

Top 5 Stocks These are today best 5 stocks including JSL, Hindustan Petroleum, will give this much percentage of returns | Top 5 Stocks: JSL, हिंदुस्तान पेट्रोलियम समेत ये हैं आज के बेस्ट 5 स्टॉक, इतने फीसद देंगे रिटर्न

फाइल फोटो

Highlightsमार्केट में आज बढ़त होने की उम्मीद बाजार में चाहे तो निवेशक इन्हें होल्ड कर सकते हैं या इनके बढ़ते भाव के साथ बिक्री कर सकते हैंइन 5 स्टॉक पर रखें नजर

Share Market: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि आज कई शेयरों के भाव में बढ़त होने की उम्मीद विश्लेषकों ने जताई है। लेकिन, इन सबके बीच आज बाजार का रुख क्या रहने वाला है, इसे लेकर खास ध्यान देना होगा। आज अगर आप शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इन 5स्टॉक में निवेश करके अच्छे रिटर्न बनाने का शानदार मौका है। लेकिन इसलिए आपको अगले 7 से 10 दिनों तक इन बताए हुए शेयर को होल्ड करना होगा और फिर इनकी आप बिक्री कर सकते हैं।

सबसे पहले इस सूची में जेएसएल के शेयर की बारी आती है, इनकी मार्केट में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जेएसएल के एक शेयर को आप 662 रुपए में खरीद सकते हैं और लेकिन स्टॉपलॉस का खासा ध्यान रखना होगा, इसे आप 639 रुपए में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 685 रुपये और दूसरा टारगेट 705 रुपए रखना होगा। साथ ही सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 662.25 रुपये है। एक समेकन पैटर्न से ब्रेकआउट खरीदारों या विक्रेताओं द्वारा दूसरे पर जीत यानी बढ़त का संकेत देता है। 

इस क्रम में दूसरा स्टॉक सिगाची इंडस्ट्री के शेयरों में ब्रेकआउट रहेगा, जिसका मतलब है कि बाजार में बढ़ते भाव को खरीदने की संभावना ज्यादा है, आप इनके शेयरों को आप 90 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपका स्टॉपलॉस 86 रुपए है, पहला टारगेट 94 रुपए और दूसरा टारगेट 98 रुपए रहने वाला है। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है और इसमें तेजी का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 89.95 रुपए है।
 
इसके बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम की बात आती है, जिसके शेयर प्राइस में बढ़त रहेगी, इसे आप 542 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, जिसका स्टॉपलॉस 520 रुपये तक रहने वाला है, तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 565 रुपये और दूसरा टारगेट 585 रुपये रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 541.6 रुपए रह सकता है। मांग में कमी का मतलब है कि स्टॉक शिखर पर है, इसके बाद आपूर्ति में कमी का मतलब है स्टॉक नीचे भी आ सकता है। 

वाबाग के शेयरों की गति मंद हो सकती है, जिसे देखते हुए इसके शेयरों को आप 800 रुपए में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 768 रुपए, पहला टारगेट 832 रुपए और दूसरा टारगेट 864 रुपए रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 800.45 रुपए है। 

वहीं, पीएनसीइंफ्रा शेयर गति धीरी ओर नेगिटेव रहने वाली है, लेकिन रिकवरी होने की कम उम्मीद है, इसके एक शेयर आप 447 रुपए में बेच सकते हैं, जिसके लिए स्टॉपलॉस 430 रुपए, पहला टारगेट 464 रुपए और दूसरा टारगेट 480 रुपए रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 447.00 रहने वाला है। इसमें पिछले एक महीने से बाजार में बढ़त बनी हुई है, जो 23 रुपए ज्यादा हो गया है।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें तो उसके लिए पहला सपोर्ट लेवल 22,000 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 21,930 रहेगा, इसके लिए पहला रेजिस्टेंस 22,200 और दूसरा रेजिस्टेंस 22,300 रहने वाला है। इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,280 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,050 रहेगा। पहला रेजिस्टेंस 46,800 और दूसरा रेजिस्टेंस 47,050 रहगेा। 

इंट्राडे फिन निफ्टी का पहला सपोर्ट लेवल 20500, दूसरा सपोर्ट लेवल 20420 है और वहीं पहला रेजिस्टेंस 20700 है और दूसरा 20780 रेजिस्टेंस लेवल है। 

 

Web Title: Top 5 Stocks These are today best 5 stocks including JSL, Hindustan Petroleum, will give this much percentage of returns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे